Home » फाइव स्टार होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में कबाब-ए-क्यू रेस्त्रां में लज़ीज़ भोजन का उठाएं आनंद

फाइव स्टार होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में कबाब-ए-क्यू रेस्त्रां में लज़ीज़ भोजन का उठाएं आनंद

by admin
Enjoy a delicious meal at Kebab-a-Que Restaurant at the Five Star Hotel Double Tree by Hilton

Agra. फतेहाबाद रोड पर स्थित पांच सितारा होटल डबल ट्री बाय हिल्टन ने कबाब-ए-क्यू रेस्त्रां को बुधवार को लांच किया। जिसमे देसी- विदेशी सैलानियों के साथ ही शहर के लोग भी स्वादिष्ट भोजन का स्वाद ले सकते है।

होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के महाप्रबंधक विनोद रामामूर्ति ने बताया की हमारे होटल का कबाब-ए-क्यू रेस्त्रां भारतीय विशिष्ट रेस्तरां है। इस रेस्त्रां में तत्कालीन भारतीय राज्य के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के पारंपरिक व्यंजन पेश किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद से हमारा यह रेस्त्रां बंद था, लेकिन अब फिर से हम अपने इस रेस्त्रां को खोल रहे है, जिससे कि लोग यहां के खाने का स्वाद ले सके। इस रेस्त्रां में अधिकांश कबाब इस व्यंजन के लिए अपने मूल के हैं।

यहां के खाने में जो मसाला डाला जाता है, वह मसाला हाथ का बना हुआ होता है, जिससे कि खाने में घर जैसा स्वाद आये। रेस्त्रां का समय शुक्रवार से रविवार शाम सात बजे से रात 11:30 बजे तक का रहेगा। इस दौरान डायरेक्टर एफएनबी आकाश सिंह राठौर के साथ ही समस्त होटल का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles