Mathura. शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए वृन्दावन पहुंचे। ऊर्जा मंत्री का यह निरीक्षण भी इस लिए भी खास था क्योंकि ऊर्जा मंत्री अपनी गाड़ी से नही बल्कि ट्रैक्टर चलाकर कुंभ मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री जिस ट्रेक्टर को चला रहे थे उस सवार अधिकारी भी सवार थे। ऊर्जा मंत्री ने ट्रेक्टर से ही मेला स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ कुंभ मेले की तैयारियां की जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने
कुंभ मेला स्थल के विकास कार्यो में घटिया सामग्री प्रयोग न करने के निर्देश दिए है।
कुंभ मेले को लेकर प्रदेश सरकार कोई भी कमी नही छोड़ना चाहती इसलिए पिछले एक महीने से ऊर्जा मंत्री हर शनिवार को मेला स्थल का जायजा ले रहे है। ऊर्जा मंत्री ने मेले के लिए बन रही सड़क के साथ सिंचाई विभाग की तरफ से बनाये जा रहे यमुना घाट को भी देखा। ऊर्जा मंत्री ने कार्य की गुडवक्ता बनाये रखने और समय से काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी आगरा कमिश्नर को सौंपी गई हैं तो वही प्रदेश के मुखिया खुद इस आयोजन पर पूरी नजर बनाए हुए है। यहां होने जा रहा आयोजन कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत होगा।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र भविष्य के लिए भी आरक्षित रहेगा।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कोरोना वैक्सीन पर हो रही सियासत पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सोच मुगलिया है। गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा किए हैं. किसान आंदोलन पर बात करते हुए ऊर्जा मंत्री बोले कि मैं किसान का बेटा हूं और देश का किसान पीएम के साथ है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8