Home » बुलियन कारोबारी से हुई 1.05 करोड़ लूट की घटना शामिल अभियुक्तों से हुई मुठभेड़, 4 गिरफ़्तार

बुलियन कारोबारी से हुई 1.05 करोड़ लूट की घटना शामिल अभियुक्तों से हुई मुठभेड़, 4 गिरफ़्तार

by admin
Encounter with the accused involved in the robbery of 1.05 crore from a bullion trader, 4 arrested

Mathura. एक करोड़ पांच लाख की लूट में शामिल बदमाशों की बीती रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके घायल बदमाश के साथ उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अरविंद उर्फ भूरा के रूप में की जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि घायल बदमाश अरविंद 1.05 करोड़ रुपये की लूट का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ का खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान किया गया।

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े बदमाशों में इनामी अरविंद उर्फ भूरा समेत उसका भाई अरुण, आगरा निवासी विनय और नरेश भी हैं। इनके कब्जे से 44 लाख रुपये 45 हजार रकम बरामद हुई है। 10 लाख रुपये लुटेरों ने वारदात के बाद भागदौड़ में ही खर्च कर दिए थे। लूट की बाकी रकम की बरामदगी के लिए पुलिस पकड़े गए सभी लुटेरों से जानकारी जुटा रही है।

16 अगस्त को हुई थी लूट:-

बुलियन कारोबारी अंकित बंसल से 16 अगस्त को रेलवे स्टेशन रोड पर चौकी बाग बहादुर से 50 मीटर दूर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए थे। अंकित अपनी स्कूटी पर अपने रिश्तेदार बुलियन कारोबारी मुकुल बंसल के व्यापार से सम्बन्धित 1 करोड 5 लाख रूपये लेकर एसबीआई मुख्य शाखा, स्टैट बैंक चारौहा, थाना क्षेत्र कोतवाली, मथुरा में जमा करने जा रहे थे। तभी दो मोटर साइकिलों पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूटी में लात मारकर तमंचा दिखाकर एक करोड 5 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये थे। इस घटना के संबंध में वादी मुकुल बंसल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।

4 हजार से अधिक सीसीटीवी खंगाले, 400 पुलिसकर्मी लगे-

इस लूट के बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने 65 किलोमीटर तक चार हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। आगरा और हाथरस तक दबिश दी थी। इस लूट के मामले में 400 पुलिसकर्मी लगाए गए। हाथरस के सादाबाद निवासी मास्टरमाइंड अरविंद उर्फ भूरा फरार था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद उसे तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी में कैद हुए थे बदमाश:-

घटनास्थल स्टेट बैंक के पास-वाली गली के मोड पर 4 व्यक्ति मोटर साइकिलों पर घटना करके सीसीटीवी फुटेज में जाते दिखायी दिये एवं घटना से कुछ समय पूर्व आते दिखायी दिये। मथुरा के शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखते-देखते मुख्य मार्ग एवं लिंक मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस टीमें कस्बा बाजना, थाना-क्षेत्र नौहझील पहुँची। कस्बा बाजना तक ही दोनों मोटर साइकिल सवार लुटरो के सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस टीमों द्वारा कस्बा बाजना के अंदर व अन्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो कस्बा बाजना में अंजनी शो-रूम अक्रूर महाराज चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर सवार थे खरीददारी करते हुए दिखायी दिये। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान स्वामी से जानकारी की गयी तो दुकान के स्वामी ने दूसरी दुकान से दोनों लड़को द्वारा 4 जिम बैग खरीदने की बात बतायी। कस्बा बाजना में सक्रिय हुई पुलिस टीमों द्वारा संकलित गोपनीय सूचनायें एवं विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर लुटेरों की पहचान हुयी थी।

पहले ही पकड़े जा चुके है 7 अभियुक्त

इस घटना में प्रकाश में आये 3 मुख्य अभियुक्तों सहित कुल 7 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उनके कब्जे से लूट के 44,86,000/- रू बरामद किये गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1- अरविन्द उर्फ माया जाट पुत्र डम्बर सिंह निवासी- बिनोबा नगर, थाना सादाबाद मूल पता- गढी हरवल थाना सादाबाद जिला हाथरस
2- नरेश पुत्र मान सिंह निवासी उखर्रा थाना सदर बाजार जनपद आगरा
3- अरूण कुमार पुत्र डम्बर सिंह निवासी- बिनोबा नगर, थाना सादाबाद मूल पता- गढी हरवल थाना सादाबाद जिला हाथरस
4- विनय कुमार पुत्र बंगाली यादव निवासी सैनिक नगर राजपुर चुंगी थाना सदर बाजार जनपद आगरा।

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि 16 अगस्त को सुबह मथुरा में स्टेट बैंक चैराहा के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति से 1 करोड 5 लाख रूपये लूटे थे। लूट करने में जीतू उर्फ जितेन्द्र, नीतेश, तरूण चौधरी भी शामिल थे। यह घटना सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करने वाले कोमल ने अपने बहनोई नरेश व उसके दोस्त विनय के माध्यम से हम लोगों से करायी थी । इस घटना में रोल के मुताबिक सभी को हिस्सा दिया गया था। नीतेश, तरूण चौधरी व जीतू को लूटे हुये रूपयों में से तीनों को 17-17 लाख दिये थे। शेष रूपया को बांटने के लिए आज हम लोग इकठ्ठा हुये थे तथा रूपयों का बंटवारा कर वापस जाते समय पुलिस से सामना होने पर दोनों ओर से फायरिंग हो गयी और पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना करने वाले 4 अभियुक्तों सहित कुल 11 अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से लूटे गये 89,30,500/- रू बरामद किये गये हैं।

Related Articles