आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शातिर घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। चोरी की कई वारदातों को शातिर अब तक अंजाम दे चुका है। घायल अभियुक्त कुछ दिन पहले जिला अस्पताल से मेडिकल कराने के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
शुक्रवार देर रात सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। घायल व्यक्ति का नाम रामू सक्सेना पुत्र रामनाथ निवासी शांति पुरम, थाना जगदीश पुरा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। अब तक यह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पिछले दिनों जिला अस्पताल से मेडिकल के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।