Agra. कमलानगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस को सोमवार तड़के सुबह एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी। आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे बदमाश घायल हुआ। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी का नाम अविनाश मिश्र उर्फ रेनू पंडित है जो मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में करोड़ों की लूट में शामिल था। बदमाश इस वारदात के दौरान 16 किलो से अधिक का सोना व नगदी लूटकर फरार हो गए थे।
थाना सिकंदरा के खड़वाई नहर के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश से दो किलो सोने के गहने, 40 हजार रुपये और एक बाइक बरामद हुई है। वहीं गैंग के सरगना एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
आगरा एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा से सोना लूट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश के सिकंदरा के आसपास घूमने की जानकारी मिली थी जिस पर दबिश दी गई। इस दौरान बदमाश से मुठभेड़ हुई जिसमें वह घायल हो गया। मौके से एक बाइक, ₹40 हज़ार कैश और पिस्टल बरामद हुई है।