आगरा। थाना एत्माद्दौला के नगला किशनलाल में बीते सोमवार को हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है। पुलिस की ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई हैं। जानकारी में सामने आया कि बदमाश सुभाष के रामवीर पर पैसे उधार थे। रुपये वापस न करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर तीनों की हत्या की थी। बदमाश ने रामवीर, उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की हत्या करके जला दिया था। पूरे प्रदेश को हिला देने वाले इस तिहरे हत्याकांड के खुलासे की कमान एसपी सिटी ने सम्भाली थी।
सोमवार को आगरा पुलिस के लिए बुरी खबर आई थी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में पति-पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया था। इस जघन्य हत्याकांड में 55 साल के रघुवीर, 50 साल की मीरा और 22 साल के पुत्र बबलू को बहरमी के साथ मौत के घाट उतारा गया और उसके बाद शवों को एक साथ रख जलाने का प्रयास किया गया। ये एक ऐसी वारदात थी जिसने समूचे प्रदेश में खलबली मचा दी थी। एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंची थी। पुलिस की 5 टीमेंं वारदात को अंजाम देने वाले कातिलों की तलाश में जुटी हुई थी। 24 घंटे के अंदर कातिलों और पुलिस का आमना सामना हो गया। थाना एत्माद्दौला 80 फुटा रोड पर रात को मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है, साथ ही एक सिपाही अनूप भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है।
एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जहां दो बदमाश हाथ लगे वही एक पिस्टल एक तमंचा एक मोटरसाइकिल और एक बैग भी हाथ लगा है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों के ₹3 लाख रुपये मृतक रामवीर पर उधार थे जिसे न देने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी आरोपियों से और पूछताछ जारी है कि इस घटना में और कितने लोगों का हाथ है या घटना की वास्तविक वज़ह क्या रही।
इस ट्रिपल मर्डर से पूरा आगरा दहल गया था। जिस निर्मम अंदाज में रघुवीर, मीरा और बबलू को मौत के घाट उतारा गया उसने सभी को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस के अधिकारियों से लेकर सिपाही तक को वारदात ने हिला कर रख दिया था। यही वजह थी कि पुलिस सरगर्मी के साथ उन कातिलों की तलाश कर रही थी।