Home » कर्मचारियों को बनाया था बंधक, रावतपाड़ा में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कर्मचारियों को बनाया था बंधक, रावतपाड़ा में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

by admin
Employees were taken hostage, CCTV footage of robbery came to the fore in Rawatpara

आगरा। रावतपाड़ा में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। बदमाशों ने की थी हाथापाई।

रावतपाड़ा में तिवारी गली में लूट की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बदमाशों ने लूट के दौरान हाथापाई की थी। असलहों के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाया था। कर्मचारी दहशह में आ गए थे। इसके बाद बदमाश लूट कर मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों के जाने के बाद भी कर्मचारी दहशत से उबर नहीं पाए। फिर काफी देर बाद ही पुलिस को सूचना दी।

In Rawatpada, Agra, 4 miscreants looted, police force including SP City on the spot

बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र में 4 बदमाशों द्वारा एक फर्म कार्यालय से लाखों रुपए की लूट की बड़ी घटना सामने आई थी। यहां एक मार्केट की पहली मंजिल पर फर्म की दुकान है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे बदमाश अचानक से अंदर घुसे और तमंचे के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। लाखों रुपए लूटकर ले गए। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश सोने के आभूषण और लगभग 50 लाख कैश लूटकर ले गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment