Home » 50 लाख का बकाया होने पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर उतरवाए

50 लाख का बकाया होने पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर उतरवाए

by admin
Electricity department got transformers unloaded after dues of 50 lakhs

आगरा। आगरा जिले में 50 लाख का बकाया होने पर बकाएदारों के ट्रांसफार्मरों को उतरवाया। कनेक्शन काटा।

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बकायेदारों के नलकूपों के ट्रांसफार्मर उतरवाकर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर रविवार को एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में विद्युत बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव छतौली पुरा, बसई अरेला, बीघापुरा, बिलोनी, रीठई में 10 नलकूपों के विद्युत उपभोक्ताओं पर 50 लाख का बकाया होने पर ट्रांसफार्मरों को क्रेन द्वारा विद्युत पोलों से उतरवाकर जब्त कर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की गई।

एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने बताया कि बार बार कहने पर बिल जमा नही करने पर कार्यवाही की जा रही है। इन सात ट्रांसफार्मरो पर दस नलकूपों के कनेक्शन थे। इन पर पचास लाख से अधिक पैसा बकाया है। एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने बताया सभी उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ लें, और कार्यावाही से बचें इस दौरान जेई प्रदीप,जेई हरे कृष्णा, अविनाश कुमार मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment