Home » आगरा में चुनावी हलचल हुई शुरू, लोधी समाज के लोगों ने ली बसपा की सदस्यता

आगरा में चुनावी हलचल हुई शुरू, लोधी समाज के लोगों ने ली बसपा की सदस्यता

by admin
Election stir started in Agra, people of Lodhi community took membership of BSP

आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने मिशन-2022 की तैयारियों शुरू कर दी हैं। जिले में पंचायत चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतने वाली बसपा में अब अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने शामिल होना शुरू कर दिया। आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव लकावली व लोहागढ़ ब्लॉक बरौली अहीर में आयोजित कार्यक्रम में लोधी राजपूत समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाजपा को छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से रामबाबू राजपूत, अर्जुन सिंह लोधी, पप्पू लोधी, रणवीर लोधी, राजू राजपूत क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि शामिल थे।

पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश एससी/एटी आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरेलाल जाटव व डॉ. रामनरेश कर्दम ने सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर नेमीचंद चौधरी , जिलाध्यक्ष विमल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बच्चू सिंह पांडे, जिला सचिव व विधानसभा प्रभारी डीके चाहर, धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र खिरवार, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष राजू उपाध्याय, कोषाध्यक्ष काले कुरेशी, विनोद कुमार निगम आदि मौजूद रहे।

Related Articles