आगरा। 72 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आगरा पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करने एडीजी आगरा अजय आनंद पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान और इसके बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीजी आगरा अजय आनंद भावुक हो गए।
अपनी भावुकता में अजय आनंद ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बड़ा बयान दिया। एडीजी अजय आनंद ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में श्लोकों के जरिए अपनी बात को पुलिस अधिकारियों तक रखी। एडीजी अजय आनंद ने शुरुआती उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता की यह ज्योति जलाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। इसके बाद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए भावुक एडीजी अजय आनंद ने साफ तौर पर कहा कि आज अफसोस है कि देश के 72 साल बाद स्वतंत्र होने पर भी गरीब थाने जाने से डरता है। गरीब को न्याय नहीं मिल पाता है। सिस्टम में विसंगतियां हैं।
एडीजी अजय आनंद ने कहा कि छुट्टी ना मिल पाने के कारण हम झुंझलाते हैं। जनता में पुलिस की छवि अच्छी नहीं है। न्याय उचित कार्य करना हमारा परम कर्तव्य है। एडीजी अजय आनंद ने साफ तौर पर कहा कि अगर थाने में 50 काम आते हैं और उन 50 कामों में से केवल 10 का काम कर दीजिए तो आपको और आपके परिवार को कोई समस्या नहीं आएगी और अगर समस्या आएगी तो वह दूर हो जाएगी। ऐसी न्याय उचित कार्यवाही से आप समझिए कि धरती पर सबसे बड़ा पुण्य आपने किया है।