Home » अंडरपास निर्माण के दौरान पिलर गिरा, चार मजदूर दबे, वीडियो वायरल होने से रेलवे विभाग में हड़कंप

अंडरपास निर्माण के दौरान पिलर गिरा, चार मजदूर दबे, वीडियो वायरल होने से रेलवे विभाग में हड़कंप

by admin
During the construction of the underpass, the pillar fell, four laborers were buried, there was a stir in the railway department due to the video going viral.

Agra. मंगलवार को अछनेरा रेलवे स्टेशन गेट नंबर 19 के पास बन रहे अंडरपास पर बड़ा हादसा हो गया। अंडरपास निर्माण के दौरान सरियों से बना पिलर भरभरा कर गिरा गया। पिलर के गिरने से वहाँ काम कर रहे कई मजदूर दब गए। इस घटना से चारों ओर चीखपुकार मच गई और घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना अछनेरा रेलवे स्टेशन गेट नंबर 19 के पास की बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो इस गेट पर जो अंडरपास बनाया जा रहा है उसे रेलवे निर्माण करा रहा है। देर शाम कार्यस्थल पर सरियों से भरा हुआ पिलर भर भराकर गिर गया जिसमें 4 मजदूर दब गए। इस घटना को देख काम कर रहे अन्य लोगों ने दौड़ लगाई और बचाव का काम शुरू कर दिया।

मौके पर पहुँचे लोगों ने सरिया काटकर मजदूरों को एक एक करके बाहर निकाला। मजदूरों को सरिया काटकर बाहर निकलने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है। इस घटना से रेलवे विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है

Related Articles