Home » पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बोला हमला, तोड़फोड़-मारपीट का आरोप

पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बोला हमला, तोड़फोड़-मारपीट का आरोप

by admin
Due to old enmity, one side attacked the other side, accused of sabotage

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के नजदीक धनौली ग्राम पंचायत लक्ष्मण पुरी गली नंबर 4 में दबंगों ने एक परिवार पर अपना कहर बरसा दिया। होली के इस शुभ अवसर पर दबंगों ने रंगो की होली को खून की होली में बदल दिया। एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में घायल सुंदर सिंह पुत्र राम गोपाल के पूरे परिवार को घर के ही सामने रहने वाले शिवम, उदयवीर, सतीश, ओमप्रकाश, आकाश ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

पीड़ित परिवार ने बताया कि पुरानी रंजिश और मुकद्दमाबाजी को लेकर होली के दिन दबंगों ने गाली गलौज और भद्दी भद्दी गालियां दी। विरोध करने पर दबंग शिवम आग बबूला हो गया और दस बीस लड़कों को लेकर घर में घुस आया। सभी ने घर में बैठे लोगों को मारना पीटना चालू कर दिया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। काफी देर बाद चीख-पुकार मचने के बाद घायल परिवार ने 112 पर पुलिस को इस घटना के बारे में अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देख शिवम अपने परिवार के साथ घर से भाग गया

आरोप है कि पीड़ित परिवार के यहां पर घर के बाहर खड़ी एक्टिवा इको टेंपो सहित कई वाहनों को तोड़फोड़ की गई और घर में बच्चे बुजुर्ग महिलाओं को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। परिवार के लोगों को काफी चोटें आई हुई हैं। पीड़ित परिवार इस घटना को लेकर काफी सहमा हुआ है और दहशत में पूरा परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

Due to old enmity, one side attacked the other side, accused of sabotage

मौके वारदात पर पहुंचे धनोली चौकी इंचार्ज ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

वहीँ पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगर इन बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिवम हमारे पूरे परिवार को मौत के घाट उतार भी सकता है। पूर्व में भी इनसे हमारा विवाद चल रहा था और उस मामले में थाना मलपुरा क्षेत्र से जेल भी जा चुका है।

Related Articles