आगरा। उत्तर भारत प्रसिद्ध 25वीं भीमनगरी रजत जयंती समारोह का विशाल आयोजन इस वर्ष चक्कीपाट क्षेत्र में किया जा रहा है। भीमनगरी समारोह का उदघाटन देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाना हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में आकर अनुग्रहीत करेंगे। आगरा कमिश्नरी में राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने तैयारियों को लेकर बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
बुद्ध वंदना से भीमनगरी के कार्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। रात्रि में बौद्ध धर्म और डॉ आंबेडकर समाज से प्रेरित सांस्कृतिक कायर्क्रम होंगे। 16 अप्रैल को भीमनगरी के विशाल और भव्य मंच पर प्रत्येक धर्म की गरीब कन्याओं व युवकों का दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन उनके धर्मानुसार किया जाएगा। 17 अप्रैल को समाज के होनहार हाईस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा में जिन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है ल, उन्हें भीमनगरी के मंच पर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे, साथ भीमनगरी में जिन व्यक्तियों ने अपनी सेवाएं योगदान प्रदान किया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉ आम्बेडकर शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश, भरत सिंह, अशोल पिप्पल, श्याम जारारी, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस आदि मौजूद रहे।