Home » आगरा में 11 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हुआ शुरू, मेयर नवीन जैन ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी

आगरा में 11 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हुआ शुरू, मेयर नवीन जैन ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी

by admin
Door to door garbage collection started in 11 wards in Agra, Mayor Naveen Jain flagged off vehicles

आगरा। शहर को कूड़ा मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बार फिर कदम बढ़ाते हुए आगरा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत कर दी गई है। आज बुधवार को आगरा नगर निगम परिसर में मेयर नवीन जैन ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर घर-घर जाकर सूखा व गीला कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को रवाना किया। इससे पूर्व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम देखने वाली निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने महापौर नवीन जैन को बुके देकर सम्मानित किया।

मेयर नवीन जैन ने बताया कि देश के बड़े-बड़े महानगर जो स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी है, वहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जाता है। इस को ध्यान में रखते हुए हमने आगरा महानगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली अनुभवी कंपनी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के साथ करार किया है जो पिछले 25 साल से दो टू डोर कूड़ा कलेक्शन क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। कई कंपनियों को देखने के बाद हमने इस कंपनी का चयन किया है।

मेयर नवीन जैन ने बताया कि पहले चरण में हरीपर्वत जोन के अंतर्गत आने वाले 11 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जाएगा जिसमें वार्ड संख्या 26, 43, 51, 56, 61, 81, 85, 87, 90, 92, 93 शामिल हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी का रोड मैप तैयार किया गया है। प्रतिदिन उस क्षेत्र में वही एक गाड़ी निश्चित समय पर जाएगी। सुविधा के लिए गाड़ी पर उस वार्ड संख्या का नंबर और कंप्लेंट नंबर भी अंकित किया जाएगा। ताकि किसी को कूड़े कचरे से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो वह अपनी शिकायत उस नंबर पर दर्ज करा सके। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बदले में किसी से भी कोई यूजर चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

मेयर नवीन जैन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घर पर सूखा व गीला कचरा को अलग-अलग एकत्रित करके रखें। ताकि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली जब गाड़ी आए तो वह उसी अनुसार कचरा एकत्रित कर सके। इस शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आगरा नगर निगम का तो प्रयास है ही, साथ ही शहरवासियों को भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग देना होगा। अपने घर के कचरे को इधर-उधर न फेंके।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम देखने वाली कंपनी ‘स्वच्छता कॉरपोरेशन’ के जनरल मैनेजर राज शेखर रेड्डी ने बताया कि कि वे पूरी लगन और मेहनत से आगरा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने के लिए तैयार हैं। कूड़ा कलेक्शन वाले वाहन लगातार इन वार्डों में चक्कर काटेंगे। घर से एकत्रित किए गए सूखे व गीले कचरे को सीधा डंपिंग जोन पहुंचाया जाएगा। जिससे डलाब घरों में कूड़े पहले की अपेक्षा कम दिखेगा। कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहनों में ड्राइवरों के साथ एक अन्य उसका साथी भी मौजूद रहेगा, जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सूखा व गीला कचरा इन वाहनों में डालने के लिए जागरूक करेगा।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल भारती, पार्षद रवि माथुर, पार्षद राकेश जैन, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद राजेश्वरी देवी, पार्षद हरि कुमारी, पार्षद नेहा गर्ग, पार्षद गुलाब सिंह कुशवाहा, पार्षद विमल गुप्ता, पार्षद रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles