आगरा। रोडवेज विभाग की ताज डिपो में उस समय हड़कम्प मच गया जब आईओसी के डीजल टैंक से पानी युक्त डीजल निकलने लगा। आईओसी के डीजल टैंक से पानी युक्त डीजल निकलने की सूचना कर्मचारियों ने तुरंत विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए और आईओसी के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया और इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है। बताया जाता है कि ताज डिपो में आईओसी के डीजल टैंक लिकेज होने की शिकायत की गई थी जिसके मेन्टेनेंस के लिए डीज़ल टैंक को खाली किया गया था और उसमें पानी भरकर चेक करना था लेकिन कर्मचारियों ने खाली टैंक की जगह डीजल से भरे हुए टैंक में पानी भर दिया। पानी युक्त डीजल को कई बसों में डीजल भर दिया जो रास्ते मे बंद हो गयी और यात्रियों को खासा मुश्किलों को सामना करना पड़ा।
सूत्रों की माने तो इस डिपो में डीजल की चोरी भी खूब होती है। बसों में डीजल डालने वाले कर्मचारी बसों में शार्ट डीजल भरते है और फिर उस डीजल का बंदरबाट हो जाता है। डीजल पम्प पर निगरानी रखने के लिए विभाग ने सीसीटीवी लगवाए है लेकिन वो भी खराब पड़े है जिससे कर्मचारियों की कार्यगुजारी पकड़ में न आये।

इस घटना पर पहुँचे रोडवेज अधिकारियों का कहना है था कि डीजल टैंक की रूटीन सफाई होनी थी इसीलिए उस टैंक को आईओसी द्वारा खाली किया गया था लेकिन पता चला कि डीजल टैंक से पानी युक्त डीजल निकल रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की गई। इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिरकार यह कैसे हुआ जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डीजल टैंक के आसपास लगे कैमरों के ख़राब हो जाने पर उनका कहना था कि यह कैमरे बंदरों द्वारा तोड़ दिए गए हैं क्योंकि डिपो में बंदरों का आतंक हैं। डीजल बेचे जाने की शिकायत सामने आ रही है तो कर्मचारी या शिकायतकर्ता उसके प्रमाण प्रस्तुत करें तो इस मामले में लिप्त सभी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने बताया कि कल शाम को उन्होंने अपनी गाड़ी में करीब 57 लीटर डीजल डलवाया था। गाड़ी कुछ देर चलने के बाद अचानक से बंद हो गई जब सबकुछ चेक करने के बाद डीजल टैंक चेक किया तो उसमें डीजल की जगह पानी था जिसकी शिकायत तुरंत क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने तुरंत एक्शन लिया और जांच कराई तो डीजल टैंक में डीजल की जगह सिर्फ पानी ही पानी निकला जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
मौके पर पहुंचे आईओसी के असिस्टेंट मैनेजर का कहना था कि टैंक में पानी युक्त डीजल निकला है यह कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है अभी जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।