Home » हीरा कारोबारी की एक करोड़ के हीरे-जेवरात से भरा बैग किया पार

हीरा कारोबारी की एक करोड़ के हीरे-जेवरात से भरा बैग किया पार

by pawan sharma

Agra. शहर के पॉश इलाके मदिया चौराहे पर शनिवार देर रात हीरा कारोबार की कार से बदमाशों ने बैग उड़ा दिया। पिछली सीट पर रखे इस बैग में लगभग एक करोड रुपए से अधिक के हीरे और सोना था। कारोबारी नीरज डेयरी से दही लेने के लिए कार से उतरा था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। क्षेत्र में लूट की चर्चा से पुलिस में भगदड़ मच गई। रात 1:00 बजे तक कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर छानबीन करती रही।

खंगाले 60 से अधिक सीसीटीवी

आरोपियों की धरपकड़ में आगरा पुलिस ने लगभग घटना स्थल और उसके आसपास 60 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें से एक सीसीटीवी में संदिग्ध लड़के कैद हुए हैं जिनके पास बैग भी दिखाई दे रहा है।

बैग फरजाना निवासी नितिन मल्होत्रा की संजय पैलेस में प्रकाश डायमंड कारपोरेशन के नाम से फर्म है। नितिन ने बताया कि फर्म से वह रोज शाम 6:00 बजे फिजियोथेरेपी के लिए साकेत कॉलोनी जाते हैं। शनिवार को वह फिजियोथेरेपी कराकर जयपुर हाउस चले गए। वहां उनकी ससुराल है जिस कार से वो आए थे उसमें एक बैग में हीरे सोने के आभूषण और ₹90000 नगद थे। उस पूरी बैग की कीमत 1 करोड़ से अधिक थी। रात करीब 9:00 बजे जयपुर हाउस लोहामंडी होते हुए कार से दिल्ली गेट बैग पर जाना की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में मदिया कटरा चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने नीरज डेयरी से दही लेने के लिए रुके। कार का शीशा हल्का खुला रह गया। पीछे से आए बदमाशों ने कार से बैग निकाल लिया वह दही लेकर लौटे तो बैग नहीं था। उनके होश उड़ गए उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन-चार दिन का कलेक्शन बाग में रखा था। किसी को माल देना था फॉर्म से बैग में माल रखकर कार से रोज की तरह घर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि जल्दी के कारण शनिवार को फिजियोथेरेपी के लिए आए तो बैग को घर रखना भूल गए। ससुराल जयपुर हाउस से जब निकले तो कार में बैठा बैग था। मदिया कटरा पर जब वह उतरे तो कार में ही बैग था लेकिन दही लेकर लौटे तो बैग नहीं था।

प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी ने बताया कि बैग में करीब 1 करोड रुपए के हीरे सोने के आभूषण और 90000 नगद होने की बात कही गई है। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Leave a Comment