Home » डीजी जेल आनंद कुमार ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, एनसीसी सेमिनार में साझा किए अनुभव

डीजी जेल आनंद कुमार ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, एनसीसी सेमिनार में साझा किए अनुभव

by admin

आगरा। डीजी जेल और आगरा के नोडल प्रभारी आनंद कुमार आगरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को जहां डीजी जेल आनंद कुमार ने पुलिस लाइन आगरा पुलिस द्वारा जेपी सभागार में आयोजित सेमिनार में भाग लिया और थाना सिकंदरा का निरीक्षण किया तो वहीं दूसरी तरफ बुधवार को डीजी जेल आनंद कुमार निरीक्षण के लिए आगरा पुलिस लाइन पहुंचे। डीजे आनंद कुमार के साथ में जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार, एसपी प्रोटोकॉल, एसपी पश्चिम ग्रामीण फतेहाबाद के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

डीजी आनंद कुमार के पुलिस लाइन पहुंचते ही उन्हें सलामी दी गयी। सलामी के बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। डीजी जेल आनंद कुमार ने पुलिस लाइन में खड़े वाहनों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद आनंद कुमार आगरा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय सेमिनार में पहुंचे जहां एनसीसी कैडेट्स के साथ में आनंद कुमार ने अपने अनुभव साझा किए।

पुलिस लाइन की बैरिक बहुउद्देशीय ऑल और मीटिंग हॉल में निरीक्षण अपनी खुशी जाहिर करते हुए डीजी जेल ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है। निरीक्षण में कोई भी खामियां नहीं पाई गई है। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की बैठक में व्यक्तिगत शिकायतें आई थीं मगर सुझाव ज्यादा आए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment