Home » भक्त नहीं कर सकेंगे काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश , मंगला आरती की टिकट बिक्री पर लगी रोक

भक्त नहीं कर सकेंगे काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश , मंगला आरती की टिकट बिक्री पर लगी रोक

by admin
Devotees will not be able to enter the sanctum sanctorum of Kashi Vishwanath, ban on the sale of Mangala Aarti

वाराणसी के प्रमुख काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में अब भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दरअसल वाराणसी में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है। यहां तक कि शनिवार से मंदिर के गर्भ गृह के सभी प्रवेश द्वार पर अरघा लगाकर भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने कई अहम फैसले कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए शनिवार से अगले आदेश तक सिर्फ झांकी देखने की अनुमति दी गई है। गर्भ गृह के बाहर लगे पाइप के सहारे भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे। लेकिन किसी को गर्भ गृह में एंट्री नहीं मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर में अब भक्त सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे। यहां मास्क के बिना एंट्री नहीं होगी साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन की ओर से की जाएगी।

कोविड-19 के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में भक्तों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है इसके लिए प्रशासन ने अगले आदेश तक मंगला आरती की टिकट बिक्री पर भी रोक लगाई है।

Related Articles