Home » पुलिस हिरासत में बिगड़ी अधेड़ की हालत, अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस हिरासत में बिगड़ी अधेड़ की हालत, अस्पताल में कराया भर्ती

by pawan sharma

शिकोहाबाद। सोमवार देर रात पुलिस हिरासत में एक अधेड़ पुरुष की हालत बिगड़ गई। अधेड़ की हालत बिगड़ता देख पुलिस के हाथपांव फूल गए और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

बताया जाता है कि दिवाइची निवासी मंशाराम पुत्र सियाराम का भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि मंशाराम सोमवार दोपहर तहसील आया था, जहां से उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और हवालात में बैठा दिया। हवालात में देर सायं उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस उसे अस्पताल लाई और प्राथमिक उपचार के बाद वापस थाने ले गई। रात लगभग नौ बजे के करीब दोवारा पुलिस ने मंशाराम को अस्पताल में भर्ती कराया। मंशाराम की हालत लगातार बिगड़ने की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में मीडिया कर्मियों के पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद पुलिस कर्मी और एसआई हरस्वरूप चले गए। इधर अस्पताल कर्मियों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने बताया कि देवर से उनका जमीनी विवाद चल रहा है। उसके पति दोपहर तहसील जमीन के संबंध में गए थे, लेकिन वहां उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और थाने बैठा लिया। जब उनकी हालत बिगड़ गई तो पुलिस ने फोन कर उन्हें बुलाया। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

थाने में मंशाराम की हालत लगातार बिगड़ने पर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के भाई की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर पुलिस मंशाराम को पूछताछ के लिए लाई थी। पेट में पथरी होने के कारण उसको दर्द की शिकायत थी। परिजन उसको अस्पताल लेकर चले गये। 

Related Articles

Leave a Comment