Home » लॉक डाउन के बावजूद भोजनालय से बिक रही थी शराब, छापा मार किये तीन गिरफ्तार

लॉक डाउन के बावजूद भोजनालय से बिक रही थी शराब, छापा मार किये तीन गिरफ्तार

by admin

फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन है लेकिन लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में लगे हुए हैं। सिरसागंज थाना पुलिस को एनएच-2 पर स्थित बृज भोजनालय जो कि लॉकडाउन में आज-कल बंद है, उसमें चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर ASP सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज द्वारा बृज भोजनालय में रेड की गई तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के करीब 400 क्वार्टर बरामद हुए, मौके पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। भोजनालय से ही दो गाड़ियां फोर व्हीलर व 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई जिन्हें कब्जे में लिया गया।

गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम निम्नवत हैं-

1-सौरभ जादौन पुत्र दिगेंद्र सिंह निवासी उमरी, सिरसागंज।
2-विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सोबरन सिंह निवासी कस्बा सिरसागंज।
3- विश्वनाथ उर्फ बॉबी पुत्र रजनेश निवासी अध्यापक नगर सिरसागंज।

इस संबंध में मु0अ0सं0 249/20 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 व 420,188,269,270 ipc थाना सिरसागंज में पंजीकृत किया गया। लॉक डाउन के दौरान इस तरह का अवैध काम किए जाने पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles