फतेहाबाद। लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद शीत गृह खोलने और आलू भंडारण की तैयारी की शिकायत पर एसडीएम फतेहाबाद ने शीत ग्रह में सील लगा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के घाघपुरा स्थित गार्गी कोल्ड स्टोरेज में 2 वर्ष पूर्व अमोनिया गैस के रिसाव के चलते किसानों की फसल नष्ट हो गई थी। इस मामले में किसानों तथा शीत ग्रह संचालक के बीच विवाद चल रहा है। वहीं उद्यान विभाग के द्वारा एसडीएम फतेहाबाद को मिले पत्र में बताया गया कि उक्त शीत ग्रह का लाइसेंस निरस्त चल रहा है। परंतु गुरुवार को बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे किसानों ने एसडीएम को जानकारी दी कि शीत के संचालक शीत ग्रह को आलू भंडारण के लिए खोलना चाहता है जिस पर एसडीएम फतेहाबाद एम अरुण माली मौके पर पहुंची और शीत ग्रह को सील कर दिया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे किसान नेता रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि किसानों के पैसों का भुगतान अभी तक शीत गृह संचालक द्वारा नहीं किया गया है जिसके चलते किसान परेशान हैं। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई थी, परंतु उसकी फसल का मुआवजा कई बार एसडीएम के आदेश के बावजूद नहीं दिया जा सका है। वहीं मुआवजे की जो चेक दिए गए थे वह भी बाउंस हो गए हैं।