Agra. थाना मलपुरा के कन्या पाठशाला स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक ऐसे छात्र को बेरहमी से पीटा जिसके दिल मे छेद है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की शिक्षिका ने प्रधानाचार्य को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके साथ ही कई ओर छात्रों को भी बेरहमी से पीटा गया।
प्रार्थना में न जाने पर की मारपीट
मामला थाना मलपुरा के कस्बा मलपुरा के कन्या पाठशाला का है। इस पाठशाला में मोहित पुत्र राजू भी शिक्षा ग्रहण कर रहा है। सोमवार को मोहित अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया लेकिन प्रार्थना में नहीं गया जिससे स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सोलंकी भड़क गए और उन्होंने मोहित की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। मोहित को पीटते हुए प्रधानाचार्य बाहर तक ले गए।
जानकारी के मुताबिक जब प्रधानाचार्य मोहित को बेरहमी से पीट रहे थे उस दौरान स्कूल की शिक्षिका ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और प्रधानाचार्य को बताया कि इस छात्र के दिल में छेद है लेकिन तब भी प्रधानाचार्य नहीं रुके और कहने लगे ‘इसे मरना है तो मर जाए मुझे क्या।’ बताया जाता है कि इस घटना के बाद मोहित घंटों तक रोता रहा और उसे देख टीचर भी रोती रही।
मोहित जब रोता हुआ घर पहुंचा तो परिजनों ने उससे पूछा। उसने पूरी जानकारी दी। इससे परिजन ही बुरी तरह से सहम गए। बच्चें के बीमार होने और दिल में छेद होने के बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा बेरहमी से पीटे जाने पर उसके अभिभावक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।