आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल 10 अगस्त को आगरा आ रहे हैं वे राजकीय वायुयान द्वारा खेरिया एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 9:50 पर पहुंच जाएंगे और यहां से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां वे सुबह 10:30 बजे से आगरा प्रशासन के साथ कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।
इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को रोकने के चल रहे प्रयासों और कोविड अस्पतालों में मरीजों को मिल रहे इलाज की व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में यह बैठक लगभग 1 घंटे चलेगी। इसके बाद डिप्टी सीएम भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
आगरा में डिप्टी सीएम लगभग 2 घंटे रुकेंगे और उसके बाद कार वाहन द्वारा मथुरा की ओर निकल जाएंगे, जहां वे मथुरा प्रशासन के साथ भी कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। लगभग शाम 4:00 बजे आगरा खेरिया एयरपोर्ट से वे वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।