Home » कल आगरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कल आगरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

by admin
Deputy CM Keshav Prasad Maurya will be in Agra tomorrow, will interact with the workers

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को ताजनगरी के दौरे पर होंगे। आगरा में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्य के बारे में जानकारी लेंगे । इसके बाद अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर आगरा से सिरसागंज के लिए रवाना हो जाएंगे। आगरा में करीब 2 घंटे का डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रहेगा।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को आगरा आ रहे हैं। हरिद्वार से आ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुबह 10:40 पर खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 11:00 बजे आगरा कॉलेज में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के बाद करीब 11:50 पर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। सर्किट हाउस में ही अपने पदाधिकारियों से मिलने के बाद करीब 12:35 पर खेरिया एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे। उपमुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Related Articles