Home » डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए आहत, बोले – ‘अखिलेश यादव ने मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए आहत, बोले – ‘अखिलेश यादव ने मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया’

by admin
Deputy CM Keshav Prasad Maurya was hurt, said - 'Akhilesh Yadav insulted my late father'

लखनऊ (26 May 2022)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए आहत, भावुक होकर बोले – ‘अखिलेश यादव ने मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया’।

बुधवार को हुई थी नोकझोंक
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन के दौरान बीते बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya )और समाजवादी पार्टी (SP)के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के बीच हुई बहस के बाद सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इन सबके बीच गुरुवार को विधानसभा में बजट सदन से पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा कि ‘अखिलेश यादव ने मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया है। यूपी की जनता उन्हें जवाब देगी।’#budget

यूपी की जनता देगी जवाब
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जवाब दे रहा था लेकिन अखिलेश ने जिस तरह से जवाब दिया उससे मैं आहत हूं, उन्होंने न सिर्फ मेरा बल्कि पूरी यूपी की जनता का अपमान किया है, मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया है। यूपी की जनता उन्हें जवाब देगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें ऐसे व्यवहार करना शोभा नहीं देता। उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने अखिलेश पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी इस पर केशव मौर्य ने कहा कि मैंने कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की थी।

इतिहास का काला पन्ना: बृजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मामले को लेकर कहा कि ‘हमारी संस्कृति आपस में व्यवहार और मेलजोल बनाये रखना सिखाती है। आज तक के इतिहास में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में ऐसा नहीं हुआ होगा जैसा 25 मई को हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अखिलेश यादव ने जिस तरह से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लिए कहा उसके बाद यह दिन इतिहास के काले पन्ने के रूप में दर्ज हो चुका है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles