Agra. दो दिवसीय दौरे पर आगरा आए सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र के उखर्रा रोड पर एक राजकीय महाविद्यालय का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राजकीय महाविद्यालय के शिलान्यास के दौरान वे देरी से पहुँचे लेकिन विधिवत रूप से पूरे कार्यक्रम में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के प्रति अपनी प्राथमिकताओं को भी सभी के सामने रखा।
दो करोड़ की पहली किस्त हुई जारी
लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के लिए पहली क़िस्त दो करोड़ रुपए की जारी कर दी गई है जिससे इस महाविद्यालय के निर्माण कार्य में किसी तरह की दिक्कत न हो और तेजी के साथ इसका निर्माण कार्य पूरा हो सके। जरूरत पड़ने पर इस महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए दूसरी किस्त भी जारी की जाएगी।
गुणवत्ता से समझौता करने वाले जाएंगे जेल
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि जो कोई भी निर्माण एजेंसी इस महाविद्यालय का निर्माण कर रही है, वह गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। अगर निर्माण कार्य की सामग्री व गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता हुआ तो वे लोग सीधे जेल जाएंगे।

राज्यमंत्री का था प्रयास
भाजपा संगठन के लोगों ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय को लेकर राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश का प्रयास रंग लाया है। उन्होंने ही इस क्षेत्र में महाविद्यालय के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से कई बार मुलाकात की थी और उन्हें क्षेत्र की मांग से भी रूबरू कराया था जो आज पूरी हो गई है।
गदगद दिखे राज्यमंत्री धर्मेश
छावनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राज्यमंत्री डॉ धर्मेश राजकीय महाविद्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास होने से उत्साहित नजर आये। उनका कहना है कि जब 2017 में वह विधायक चुने गए थे, उसी दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में महाविद्यालय को बनवाना अपनी प्राथमिकता बताया था। आज जनता से किया हुआ वह वादा भी पूरा हो गया। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में महाविद्यालय की अति आवश्यकता थी क्योंकि महाविद्यालय न होने के कारण क्षेत्र छात्र-छात्राएं दूरदराज पढ़ने के लिए जाते थे।
सभी को मिलेगा लाभ
राज्यमंत्री धर्मेश का कहना है कि शिक्षा पर हर किसी का अधिकार है इसीलिए इस राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य के बाद प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस महाविद्यालय का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में शिक्षा की एक अलख जागेगी।