Home » एक्सप्रेस वे पर हुए बस एक्सीडेंट में घायलों से मिलने आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री

एक्सप्रेस वे पर हुए बस एक्सीडेंट में घायलों से मिलने आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित झरना नाले में एक बस के गिर जाने से करीब 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ताजनगरी में हुए इस दर्दनाक हादसे की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सूबे के मुखिया ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव को घटना स्थल पहुँचने के निर्देश दिए। सूबे के मुखिया से मिले निर्देश के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव स्पेशल चार्टर प्लेन से आगरा पहुँच गए।

आगरा पहुँचते ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वंत्रदेव सीधे इस घटना में घायल हुए लोगों को देखने के लिए ट्रांसयमुना स्थित कृष्णा हॉस्पिटल पहुँचे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वंत्रदेव ने घायलो से मुलाकात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया। दोनो मंत्रियों ने घायलों से वार्ता कर इस हादसे की जानकारी ली और हॉस्पिटल प्रशासन से सभी घायलों के इलाज में कोई कमी न होने के निर्देश दिए।

घायलों से मुलाकात करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि घटना बेहद दुःखद है। सबसे पहले सरकार की प्राथमिकता है जो लोग घायल है उन्हें बेहतर ईलाज मिल सके। परिवहन मंत्री के साथ पूरी घटना का जायजा लेते हुए घायलों से मुलाकात की है और हॉस्पिटल प्रशासन को इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए है। इतना ही नही इस हॉस्पिटल के अलावा भी एसएन हॉस्पिटल व दूसरे हॉस्पिटल में भी घायलों को भर्ती कराया गया है। इन सभी हॉस्पिटल मे सीएमओ मॉनिटरिंग कर रहे है। इस घटना को लेकर कमीश्नर डीएम सहित तमाम अधिकारियों की टीमें बना दी गयी है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी इस इस घटना पर निगाहें बनाये हुए है। मुख्यमंत्री पल पल इस घटना की जानकारी ले रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा कर दी है। इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। हम हर पीड़ित के साथ खड़े है।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस घटना की जांच को लेकर मंडलायुक्त आगरा, आईजी आगरा और यूपीएसआरटीसी के एमडी की एक जांच टीम गठित की है जो इस हादसे की 24 घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौपेंगे।

इसके बाद डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री घटनास्थल पर भी पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि बस किस तरह लगभग 40 फ़ीट की ऊंचाई से डिवाइडर तोड़ते हुए बड़े नाले में जा गिरी।

इस घटना की जानकारी होते ही विधायक पंकज कुमार भी घटना स्थल पहुँच गए। विधायक पंकज कुमार ने शहर के अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक पंकज सिंह का कहना था कि यह घटना हृदय विदारक है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि घायलो को बेहतर इलाज मिले और हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े है।

Related Articles

Leave a Comment