Home » डेंगू अलर्ट : सरकारी व प्राइवेट लैब के साथ सभी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की नज़र

डेंगू अलर्ट : सरकारी व प्राइवेट लैब के साथ सभी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की नज़र

by admin

आगरा जिले में डेंगू लगातार अपने पैर फैलाते हुए चला जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए आगरा जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है जिससे डेंगू संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक बनाया जा सके।

सीएमओ आगरा डॉ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि डेंगू मामले को लेकर सीएमओ कार्यालय की एक टीम जिला अस्पताल और एसएन के साथ महिला चिकित्सालय पर निगाहें बनाई हुई है। एक टीम लगातार प्राइवेट हॉस्पिटल और प्राइवेट लैब का भी दौरा कर रही है जिससे डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा सामने आ सके।

IHIP पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे आंकड़े

सीएमओ आगरा ने बताया कि डेंगू को लेकर शासन और सरकार दोनों ही गंभीर नजर आ रहे हैं। इसीलिए डेंगू की प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मांगी जा रही है। आईएचआईपी पोर्टल पर लगातार डेंगू के रिपोर्ट अपलोड की जा रही है। इसीलिए आगरा जिले में सीएमओ कार्यालय की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। प्राइवेट हॉस्पिटल और लोगों से भी आंकड़ा जुटाया जा रहा है जिससे डेंगू की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। उनका कहना है कि प्रतिदिन जो भी केस सामने आ रहे हैं, उसे पोर्टल पर अपलोड कर शासन और सरकार को भेजा जा रहा है।

जिले में 17 केस आये सामने

सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक लगभग 17 मरीज सामने आए हैं। जो भी डेंगू के संभावित मरीज हैं उनकी रिपोर्ट भी तलब की जा रही है, साथ ही सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज भी किया जा रहा है। डेंगू को लेकर सारी स्वास्थ्य इकाइयां पूरी तरह से दुरुस्त है। इसीलिए जिले में डेंगू को लेकर स्थिति बिगड़ती हुई नजर नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Comment