Home » अवैध रूप से संचालित नेहरू नगर पेट्रोल पंप को सील करने की उठाई मांग

अवैध रूप से संचालित नेहरू नगर पेट्रोल पंप को सील करने की उठाई मांग

by admin
Demand raised to seal illegally operated Nehru Nagar petrol pump

आगरा। कमला नगर निवासी उमेश कंसल ने अवैध रूप से संचालित नेहरू नगर पेट्रोल पंप को सील करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन एवं आवास विभाग, लखनऊ के प्रमुख सचिव, आगरा के कमिश्नर, आगरा के जिलाधिकारी, एडीए के सचिव और मुख्य अभियंता तथा इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में उमेश कंसल ने लिखा है कि हरीपर्वत वार्ड के गांधी नगर/नेहरू नगर क्षेत्र में भूखंड संख्या 89 एवं 90 पर मनजीत सिंह द्वारा आगरा विकास प्राधिकरण की सुसंगत धाराओं के मानकों एवं स्वीकृति के बिना अवैध रूप से पेट्रोल पंप ( सत्या ऑटोमोबिल्स) का संचालन विगत 18 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है। यह प्राधिकरण की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि इस आवासीय भूखंड संख्या को प्राधिकरण स्तर से न तो कोई स्वीकृति प्रदान की गई है और न ही आवासीय से व्यावसायिक परिवर्तन एवं सबडिवीजन शुल्क आहरण किया गया है। यह उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः आवश्यक कार्यवाही के कठोर आदेश पारित कर अवैध रूप से संचालित पेट्रोल पंप पर सील लगाने के आदेश पारित किए जाएं। शिकायतकर्ता ने प्राधिकरण को इस अवैध पेट्रोल पंप से पूर्व में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए भी चिंता व्यक्त की है।

वर्ष 2007 से हो रही शिकायत

उमेश कंसल ने बताया कि इस मामले की आगरा विकास प्राधिकरण में वर्ष 2007 से लगातार शिकायत की जा रही है। मुख्यमंत्री तक भी शिकायत पहुंची है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 6 सितंबर, 2007 को प्राधिकरण के अवर अभियंता द्वारा स्थल का निरीक्षण कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया था परंतु इस नोटिस पर भी कोई कार्यवाही आज तक संबंधित अनुभाग द्वारा नहीं की गई है।

निकालीं चार दुकानें

उमेश कंसल ने कहा कि मनजीत सिंह ने पेट्रोल पंप के बगल में भी अवैध रूप से एक बिल्डिंग बनाकर 4 दुकानें निकाली हैं और ऊपर हॉल का निर्माण किया जा रहा है। यह सब एडीए की मिलीभगत से किया जा रहा है।उमेश कंसल ने उम्मीद जताई है कि वर्तमान एडीए उपाध्यक्ष इस अवैध पेट्रोल पंप के खिलाफ जल्द से जल्द जरूर कार्यवाही करेंगे।

Related Articles