Home » दीपक चाहर की बहन मालती ने कहा, हनीमून पर बस पीठ का ध्यान रखना

दीपक चाहर की बहन मालती ने कहा, हनीमून पर बस पीठ का ध्यान रखना

by admin
Deepak Chahar's sister Malti said, on honeymoon, just take care of the back

आगरा। ​​क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने मजाकिया अंदाज में दी हिदायत, कहा—हनीमून पर बस अपनी पीठ का ध्यान रखना।

बुधवार को हुई थी शादी
बता दें कि टीम इंडिया के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। आगरा के जेपी होटल में उन्होंने जया के साथ सात फेरे लिए। शुक्रवार को दिल्ली में रिसेप्शन हैं।

ट्वीट कर दी बधाई
इसी बीच दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने भाई को शादी की बधाई दी है। साथ ही मजाकिया अंदाज में एक सलाह भी दी है। इसमें कहा है कि हनीमून पर अपनी पीठ का ध्यान रखना।

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एक ट्वीट किया है

फोटो भी शेयर की
उन्होंने​ ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है। लिखा, अब लड़की हुई हमारी… वैवाहिक जीवन के लिए दोनों को शुभकामनाएं। दीपक चाहर आप हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखना। क्योंकि अभी आपको वल्र्ड कप भी खेलना है।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स टीम में रिटेन नहीं किया गया था। फिर मेगा नीलामी में उनको 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। लेकिन वह आईपीएल नहीं खेल सके, क्योंकि उनकी पीठ में चोट लग गई थी। यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles