Agra. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में दो रेल यात्रियों का पैर फिसला और वह ट्रेन के साथ प्लेटफार्म पर घिसटते हुए चले गए। यह दृश्य देख स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल ने तेजी दिखाते हुए दोनों रेल यात्रियों की जान बचाई। इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
आगरा कैंट स्टेशन की घटना
यह पूरा मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार दीपावली पर्व का बताया जा रहा है। आगरा कैंट स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस के रवाना होने पर 2 यात्री दौड़कर आए और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तभी उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के साथ घिसटते हुए चले गए।
आरपीएफ कांस्टेबल बना फरिश्ता
ट्रेन की चपेट में आए दोनों यात्रियों को देख आरपीएफ कांस्टेबल यदुवेंद्र सिंह फरिश्ता बनकर आए, उन्होंने यात्रियों को ट्रैन के साथ घसीटते हुए देखा तो दौड़ लगाई और दोनों रेल यात्रियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। इस दौरान आगरा कैंट स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आरपीएफ कांस्टेबल की पीठ थपथपाई और उन्हें यात्रियों की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया।