Home » एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 35 साल के युवक को सांस लेने में थी परेशानी

एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 35 साल के युवक को सांस लेने में थी परेशानी

by admin
Kerala - CM Yogi became strict about the surge in corona cases in Maharashtra, 'Night curfew should be strictly followed'

आगरा। इलाज के लिए एसएन में भर्ती हुए ताजगंज क्षेत्र के 35 साल युवक की रिपोर्ट करना पोजिटिव आई है जबकि उसकी मृत्यु 21 अप्रैल को ही हो गई थी। युवक को तेज बुखार था और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते उसे एसएन में भर्ती कराया गया था। वहां उसके सैंपल की जांच के साथ इलाज शुरू कर दिया गया था लेकिन युवक की मौत हो गई थी। 2 दिन तक रिपोर्ट का इंतजार होता रहा और आज आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद युवक के शव को एक विशेष प्लास्टिक में लपेट कर एंबुलेंस में रख दिया गया है, कल उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि आज ही सदर क्षेत्र के निवासी 53 साल के मृतक कारोबारी में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत के बाद आगरा में अब कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 8 हो चुकी है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज का आंकड़ा 348 पहुंच गया है।

आगरा डीएम ने बताया कि दोनों मृतक मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनके परिवारी जनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

Related Articles