Home » VIP सुरक्षा में तैनात होने वाले NSG कमांडो पर जानलेवा हमला, क्षेत्रीय पुलिस नहीं दे रही साथ

VIP सुरक्षा में तैनात होने वाले NSG कमांडो पर जानलेवा हमला, क्षेत्रीय पुलिस नहीं दे रही साथ

by admin
Deadly attack on NSG commandos posted in VIP security, regional police is not supporting

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बकेवर इलाका स्थित फतेहपुरा गांव में दबंगों ने एनएसजी कमांडो पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में एनएसजी का एक कमांडो जवान घायल हो गया है। वहीं, जवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दंबगों का साथ देने की बात कही है।

इटावा जिले के फतेहपुरा गांव निवासी राजीव भदोरिया एनएसजी में कमांडो हैं। कल उन्होंने एसएसपी कार्यालय जाकर अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत की है। एनएसजी कमांडो का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि हवाई फायरिंग और लाठी- डंडों से हमला किया गया है। जवान का कहना है कि देश को सर्वाेच्च सुरक्षा देने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं। वहीं बकेवर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। एनएसजी कमांडो के ऊपर दो दिन में दो बार जानलेवा हमला हुआ है। साथ ही लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई है।

इटावा मुख्यालय पहंच कर पीड़ित एनएसजी कमांडो राजीव भदौरिया ने बताया कि रविवार शाम को बकेवर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में उनके बड़े भाई संजीव भदौरिया और भतीजे शिवांशु भदौरिया के साथ गांव के ही दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित राजीव ने थाना बकेवर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। आज सुबह पीड़ित अपने गांव से थाने पर जा रहा था, तभी दो दर्जन लोगों ने घेर कर एनएसजी कमांडों के ऊपर फिर से हमला बोल दिया। मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी। खेत पर मौजूद किसानों ने दबंगों से एनएसजी कमांडो को बचाया।

Related Articles