Home » फ़िरोज़ाबाद पहुँचा नौसेना अधिकारी का शव, परिजनों का हुआ बुरा हाल

फ़िरोज़ाबाद पहुँचा नौसेना अधिकारी का शव, परिजनों का हुआ बुरा हाल

by pawan sharma

फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के नवादा गांव में जैसे ही नौसेना अधिकारी का शव पहुँचा पूरे परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। गांव में ही मृतक नौसेना जवान कौशलेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले नौसेना की ओर से कौशलेंद्र को श्रद्धांजलि दी गयी जिसके बाद परिवार और गांव के लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जवान के अंतिम संस्कार के साथ ही पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है। परिजनों को समझ नही आ रहा की आखिरकार उंसकी पत्नी ने ऐसा क्यों किया जिससे उनके परिवार की खुशियां ही उजड़ गयी।

नवादा गांव निवासी कौशलेंद्र सिंह चौहान नौसेना में विमान हैंडलर के तौर पर काम करते थे। वर्तमान में उनकी तैनाती दक्षिण गोवा के वास्कोडिगामा उप जिला में नौसेना के एक अड्डे आईएनएस हंस पर थी। वह गोवा में पत्नी के साथ रहते थे। बताया जाता है कि रविवार रात को आपसी कहासुनी और विवाद होने के बाद मृतक कौशलेंद्र की पत्नी ने इस वारदात को अंजाम दिया। कौशलेन्द्र की पत्नी ने उसके सिर में लगातार डंडे मारे थे। घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। गोवा पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया था। जहां पत्नी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। आए दिन पिटाई करने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

परिजनों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पिता के साथ सभी लोग गोवा के लिए निकल गए हैं। जवान का शव राजकीय विमान से दिल्ली और फिर पैतृक गांव जसराना में लाया जाएगा। जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

मृतक के भाई का आरोप है कि संपत्ति के लिए उनके भाई की हत्या की गयी है। उनका हाल ही में सेवानिवृति होनी थी जिसके पैसों पर पत्नी की निगाह थी। रात में सोते समय डंडों से उनके सिर पर प्रहार किए गए। करीब 14 इंजरी उनके सिर में आई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक कौशलेंद्र को पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Comment