Home » भूसे के ढ़ेर में मिला गुमशुदा मासूम बच्ची का शव, परिवार में कोहराम

भूसे के ढ़ेर में मिला गुमशुदा मासूम बच्ची का शव, परिवार में कोहराम

by admin

आगरा। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉक डाउन है और पूरा देश इस लड़ाई को लड़ने के लिए एक जुट है तो दूसरी ओर जिले लॉकडाउन के दौरान एक मासूम बच्ची की हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है। चार साल की मासूम का शव घर के पास ही भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला। इस घटना से तलाश में जुटे स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मासूम के गले पर निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मामला अछनेरा के गांव कठवारी का है। बताया जाता है कि कठवारी गांव निवासी मजदूरी करने वाले शमशेर की चार साल की बेटी निमी छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। वह गुरुवार की दोपहर घर के बाहर खेलने गई थी। आसपास इक्‍का दुक्‍का लोग ही घर के बाहर थे। चार बजे परिवार के लोग उसे बुलाने आए तो निमी गायब थी। परिवार के लोगों को लगा कि मासूम किसी के घर में चली गई होगी। उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक उसका सुराग नहीं लगा।

अनहाेनी की आशंका के चलते परिवारीजन रात को ही थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मासूम के गायब होने की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। स्वजनों के साथ पुलिस भी मासूम की तलाश में जुट गई। शुक्रवार की सुबह खोजबीन में लगे स्वजनों ने घर के पास स्थित भूसे के ढेर को भी चेक करने का फैसला किया। मासूम का शव भूसे के ढेर में दबा मिला। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मासूम के गले पर निशान होने से उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। हत्याकांड के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

बच्ची का शव मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड काे भी मौके पर बुला लिया। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है जिससे हत्यारे का पता लगाया जा सके। एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया मौत का कारण जानने के लिए मासूम के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles