Agra. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। आगरा रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पीके पांडा के निजी चालक की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के दोस्त ने की। आरपीएफ कमांडेंट का प्राइवेट ड्राइवर नीरज कई दिनों से लापता चल रहा था। नीरज के परिजनों ने सदर थाना क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में नीरज के दोस्त विनोद को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर नीरज के हत्या कांड का खुलासा हुआ।
घटना सदर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास स्थित तलैया की है। आरोपी विनोद की निशानदेही पर पुलिस के आला अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस रेलवे कॉलोनी के पास स्थित तलैया पर पहुंची, जहां पर आरोपी विनोद ने नीरज की हत्या कर उसे गाड़ दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच विनोद के बताए स्थान पर खुदाई करवाकर शव को बाहर निकाल वाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी विनोद की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा और फावड़ा भी बरामद कर लिया है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
इस घटना का खुलासा होते ही मृतक नीरज के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की सूचना पर मृतक नीरज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और नीरज के शव को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। पुलिस ने बमुश्किल नीरज के परिजनों को संभाला और नीरज को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।
मृतक नीरज के भाई ने बताया कि 4 दिन से उनका भाई लापता था। इस मामले में उन्होंने सदर थाना क्षेत्र में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि भाई हमेशा 8:00 बजे तक घर पहुंच जाता था लेकिन 4 दिन पहले वह समय से घर नहीं पहुंचा। परिवारी जन सोच रहे थे कि थोड़ा सा लेट हो गया होगा लेकिन जब घंटो बीत गए तो भाई की खोजबीन शुरू कर दी। कोई सुराग न लगने पर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्हें उम्मीद थी कि भाई लौट आएगा लेकिन आज वह उम्मीद टूट गई है, भाई के शव को पुलिस ने बरामद किया है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मामला अवैध संबंधों का है। आरोपी विनोद से पूछताछ में पता चला है कि मृतक नीरज के आरोपी विनोद की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। अवैध संबंध बनाते समय नीरज ने कुछ वीडियो और फोटो खींच लिए थे और उन्हें दिखा कर वह विनोद को ब्लैकमेल किया करता था। 4 दिन पहले विनोद नीरज को शराब पिलाने के बहाने रेलवे कॉलोनी के आगे तलैया के पास लेकर आया। यहां पर दोनों ने शराब पी और कुछ कहासुनी होने के बाद विनोद ने उसके सिर पर हथोड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी और पास में ही गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया। शव की बदबू ना आए इसको लेकर आरोपी ने नमक भी डाल दिया जिससे शव और हड्डियां गल जाएं। आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और फावड़े को तलैया में फेंक दिया था। आज उसी की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।