Home » बेटियों ने सुनाया एसएसपी को अपना दर्द, जानिए क्या कहा

बेटियों ने सुनाया एसएसपी को अपना दर्द, जानिए क्या कहा

by admin

आगरा। एसएसपी के पास बैठी इस युवती का नाम वर्षा रावत है। वर्षा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग इलाके की रहने वाली है। वर्षा अपने परिवार के साथ में न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग इलाके में रहती है। वर्षा के पिता पंजाब में नौकरी करते हैं। ऐसे में परिवार में केवल महिलाएं ही दयालबाग में रहती हैं।

अब वर्षा की दर्द ए दास्तान सुनिए। वर्षा का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली कुछ महिलाओं से वर्षा की बहन का झगड़ा हुआ। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वर्षा की बहन के सिर में गंभीर चोटें आई। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पीड़ित परिवार के पास में है। इस बात की शिकायत जब इलाकाई पुलिस से की गई तो इलाकाई पुलिस ने हल्की धाराओं में चालान कर दिया जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए।

पीड़िता वर्षा का आरोप है कि वह दिल्ली से जब अपने परिवार को देखने आई तो उसी रात आरोपियों ने एक बार फिर घर पर हमला बोल दिया जिसमें कई पुरुष भी शामिल थे। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट, गाली-गलौज की और जानलेवा हमला किया जिसके फोटो भी पीड़िता के पास में है। इसकी शिकायत दोबारा इलाकाई पुलिस को की गई। बावजूद इसके दो आरोपियों को पकड़ा गया और थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

यही वजह है कि आरोपी बार-बार पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे हैं और समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। फिलहाल वर्षा को इलाकाई पुलिस पर विश्वास नहीं है और न्याय पाने के लिए वर्षा अपने पूरे परिवार के साथ में एसएसपी आगरा के पास पहुंची थी। वर्षा का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह सोशल मीडिया का सहारा लेगी और न्याय के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगी।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब इलाकाई पुलिस ने हल्की धाराओं में चालान किया हो। इससे पहले भी गंभीर धाराओं के मुकदमों को निपटाने के लिए इलाकाई पुलिस पीड़ित पर दबाव बनाकर हल्की धाराओं में चालान करती है और अधिकारियों के सामने अपनी वाह वाही करती है।

Related Articles