Home » उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण से खतरनाक स्तर तक बढ़ा मौत का आंकड़ा, संभलिए आज से…

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण से खतरनाक स्तर तक बढ़ा मौत का आंकड़ा, संभलिए आज से…

by pawan sharma

आगरा शहर में बढ़ रहे वायु प्रदुषण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक बनाने के लिए द क्लाइमेट एजेंडा संस्था की ओर से यमुना पार स्थित जी.डी.वी.एम पब्लिक स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लाइमेट एजेंडा संस्था के अभियानकर्ताओं के साथ साथ विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। संस्था के लोगों ने बढ़ते वायु प्रदुषण की जानकारी बच्चों के साथ साझा की और वायु प्रदूषण के समाधान के लिए सौर ऊर्जा का अधिकतम इस्तेमाल करने का संकल्प दिलाया।

क्लाइमेट एजेंडा संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस समय उनकी संस्था 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश को वायु प्रदुषण मुक्त बनने के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बच्चों को वर्तमान वायु प्रदूषण के संकट से अवगत कराया गया। हाल ही में लांसेट की आई रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि वायु प्रदूषण की वजह से 2 लाख 60,000 से अधिक मौते 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई है। इस प्रकार अनेक आंकड़े एवं रिपोर्टे आ रही हैं जो प्रदेश में गहराते वायु प्रदूषण के संकट को प्रदर्शित कर रही हैं।

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए विद्यलाय के प्रधानाचार्य राजबहादुर राज का कहना था कि प्रदेश भर में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस समय बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के लिए सचेत होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की ओर से स्वच्छ वायु की दिशा में प्रयास करते हुए विद्यालय परिसर में शीघ्र ही सोलर रूफ टॉप स्थापित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment