Home » मक्के के खेत में मजदूरी करने गयी महिला के साथ दबंगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

मक्के के खेत में मजदूरी करने गयी महिला के साथ दबंगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

by admin
Dabangs gang-raped the woman who went to work in the corn field, report filed

आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मक्के के खेत में मजदूरी करने गई महिला ने 5 लोगों पर तमंचे की नोक पर जबरन सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा की एक मोहल्ला निवासी महिला का आरोप है कि 5 दिन पूर्व बासौनी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी मनीष पुत्र लटूरी सिंह ने उसे मक्के के खेत में मक्का की बाली तुड़वाने के लिए मजदूरी कार्य के लिए बुलाया था। महिला गांव उदयपुर खालसा में लटूरी के साथ मक्के के खेत पर पहुंची तो पहले से वहां मौजूद बृजमोहन उर्फ करूआ पुत्र अमीरी सिंह, सतीश पुत्र अमीरी सिंह, पंकज पुत्र रामजीलाल, जितेंद्र पुत्र अतर सिंह मिले। सभी लोग मुझे एक जबरदस्ती खेत के अंदर खींच ले गए। बृजमोहन और पंकज ने खेत में पटक कर जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जितेंद्र ने हाथ पकड़ लिए, मनीष और सतीश ने महिला साथी मजदूर को पकड़ कर मुंह बंद कर दिया। सतीश ने तमंचा तान लिया और शिकायत करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए बच्चों सहित जान से मारने की धमकी दी।

दबंगों के डर से भयभीत महिला अपने घर चली गई। परिजनों को मामले से अवगत कराया जिस पर परिजन पीड़ित महिला को लेकर बासौनी थाने पहुंचे। सोमवार की रात को पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म मामले की संगीन धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

चुनावी रंजिश का मामला

सूत्रों की माने तो पिछले माह कुछ दिनों पूर्व गांव में प्रधानी चुनावी रंजिश के तहत पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति सहित 5 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हुआ था। जिसमें एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वहीं चुनावी रंजिश में हारे हुए प्रत्याशी बृजमोहन सहित अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। जिससे लोगों में चर्चा का विषय है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों मामलों की जांच की जा रही है जो भी सत्यता होगी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles