Home » गोकशी के मुकदमे में वांछित दबंग आरोपी ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, नाबालिग के साथ की छेड़छाड़

गोकशी के मुकदमे में वांछित दबंग आरोपी ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, नाबालिग के साथ की छेड़छाड़

by admin
Dabang accused, wanted in cow slaughter case, entered the house and beat up the family, molested the minor

आगरा। थाना लोहामंडी के सैयद पाड़ा आलमगंज में उस समय चीख पुकार मच गई जब गोकशी के दर्जनों मुकदमों के आरोपी ने अपनी जमीन पर मकान बनाने का विरोध करते हुए घर में घुस कर महिला पुरुष को लाठी-डंडे और सरिया से बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। मारपीट में 13 वर्षीय नाबालिग सोफिया भी बुरी तरह से जख्मी हो गई।

नाबालिग ने बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर घर में घुस कर के उसके माता-पिता और उसके साथ में बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं उसकी लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उसके साथ में अभद्रता की ।

पीड़ित का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले खालिद पुत्र छोटे पाकिस्तानी आरिफ पुत्र खालिद हिल्लु, राजिक, रिहासद, चूहा उर्फ़ अय्यूब, तैय्या, कल्लू ने अपनी ज़मीन पर मकान बनाने पर मारपीट की है।

पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी 1990 हिन्दू मुस्लिम दंगो का आरोपी है, वहीं हिल्लु बड़े पैमाने पर गौकसी करता है। इनके खिलाफ आधा दर्जन थानों में गौकसी के मुकदमे दर्ज है । आरोपियों की थाने में सेटिंग होने पर पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती हैं।

Related Articles