Home » ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचला मजदूर घायल, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों का हंगामा

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचला मजदूर घायल, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों का हंगामा

by admin
Crushed laborer injured under tractor trolley, died during treatment, family uproar

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जरार में एफसीआई का गल्ला ले जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठा मजदूर ट्रैक्टर के नीचे आने से कुचलकर घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कार्रवाई के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती पुरा निवासी राजू उर्फ मेघराज सिंह पुत्र हरि सिंह उम्र करीब 35 वर्ष जरार गल्ला मंडी में ठेकेदार के यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। दो दिन पूर्व बुधवार को गल्ला मंडी से एफसीआई का गल्ला लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली क्षेत्र के मई गांव जा रहा था। ट्रॉली में भरे गल्ला की बोरियों के ऊपर राजू बैठा हुआ था। आरोप है कि गल्ले से भरे ट्रैक्टर को लापरवाही से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चालक चला रहा था जिसके कारण ट्रॉली से मजदूर नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आकर कुचल कर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गल्ले से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आनन-फानन में गंभीर घायल मजदूर राजू को इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचराम भरकर पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को सुबह परिजन तहरीर देने बाह थाने पहुंचे, जहां उन्होंने गल्ले से भरे ट्रैक्टर खड़ा नहीं पाया। जिस पर दर्जनों की संख्या में आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने परिजनों एवं ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया कि ट्रैक्टर में एफसीआई का सरकारी गल्ला भरा हुआ था जिसे हम थाने में नहीं रोक सकते थे। आपकी तहरीर के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी। तब जाकर ग्रामीण और परिजन शांत हुए। उन्होंने ट्रैक्टर एवं चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles