Home » ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, कारण स्पष्ट नहीं

ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, कारण स्पष्ट नहीं

by admin

मथुरा। जिलाधिकारी निवास के पास सीआरपीएफ बटालियन में उस समय हड़कंप मच गया जब सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर दौड़े सीआरपीएफ के जवान उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गयी है।

घटना सदर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि मृतक सीआरपीएफ जवान विजय सिंह बटालियन के गेट पर संतरी की ड्यूटी दे रहा था। तकरीबन 2:30 बजे करीब उसने ड्यूटी के दौरान ही अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। अन्य जवान उसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी तुरंत सीआरपीएफ के अधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस को भी दी गई। जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बताया जाता है कि विजय सिंह मीणा पुत्र हरिप्रसाद मीणा निवासी करौली (राजस्थान) सीआरपीएफ में साल 2013 में भर्ती हुआ था। मथुरा में 16 बटालियन में साल 2018 से तैनात था।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया कि सीआरपीएफ की 16 बटालियन में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक जवान काफी समय से गृह क्लेश के चलते परेशान था। कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles