Home » नदी से पानी भरने गए किशोर पर मगरमच्छ ने बोला हमला, जबड़े में दबाकर 2 घंटे तक घुमाया, हुई मौत

नदी से पानी भरने गए किशोर पर मगरमच्छ ने बोला हमला, जबड़े में दबाकर 2 घंटे तक घुमाया, हुई मौत

by admin
Crocodile attacked the teenager who went to fill water from the river, twitched in the jaw for 2 hours, died

आगरा। सोमवार को चंबल नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर खींच के नदी में ले गया। यह दृश्य देखकर लोग लाठी-डंडे लेकर घाट पर पहुंचे और ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेदड़ा। इस दौरान मगरमच्छ ने बालक का तो छोड़ दिया लेकिन तब तक बालक की मौत हो गयी। इस घटना से बालक के परिवार में कोहराम मच गया।

नदी से पानी भरने गया था बालक

मुरैना जनपद के थाना महुआ के गांव उसैथ में रविवार शाम को आई आंधी के कारण बिजली न आने से पेयजल संकट खड़ा हो गया। गांव के छोटेलाल का 12 वर्षीय पुत्र अनिल सोमवार की सुबह एक अन्य बालक के साथ चंबल नदी से पानी भरने गया था। जब अनिल नदी से पानी भर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसका पैर जकड़ लिया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने चिल्लाने लगा। बच्चों की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दौड़ लगाई।

मगरमच्छ पर बोला हमला

मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने बालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मगरमच्छ ने उसका गला जकड़ लिया। घटना की जानकारी होने पर पिनाहट और उसैथ के ग्रामीण घाट पर पहुंच गए। ग्रामीणों के ईंट-पत्थर मारने पर मगरमच्छ बालक को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण अनिल को सुरक्षित स्थान पर लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दो घंटे तक नदी में घूमता रहा मगरमच्छ

ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ करीब दो घंटे तक बालक को अपने जबड़ों में जकड़ कर नदी में घूमता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना महुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि चंबल नदी में मगरमच्छ के हमले की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दहशत है। वहीं मृतक बालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles