उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 6 साल पहले मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप और दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने 6 साल की मासूम का गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी थी। इन हत्यारों ने बच्ची का कलेजा निकालकर निसंतान दंपती को दिया था, जिन्होंने रोटी के साथ बच्ची का कलेजा खाया था। इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले दंपति सहित चारों हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं।वहीं पुलिस दंपत्ति पर भी रासुका के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।
यह अमानवीय कृत्य घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां करीब 6 साल पहले दीपावली के दिन 16 नवंबर की शाम को दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं बच्ची के परिजन और आस पड़ोस के लोग लगातार उसकी तलाश करते रहे ,लेकिन बच्ची नहीं मिली।हत्यारों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची का कलेजा और फेफड़े निकाल लिए थे।
वहीं दीपावली के अगले दिन सुबह बच्ची का शव काली मंदिर के पास सरसों के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था। बच्ची के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को निकाल लिया गया था। जब बच्ची के शव को बरामद किया गया तो उसके हाथों और पैरों पर लाल रंग लगा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला आरोपी अंकुल बच्ची को खाने का सामान दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया था। उसके बाद अंकुल और वीरेंद्र ने शराब के नशे में धुत होकर बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल आरोपी दंपत्ति परशुराम और सुनैना की शादी सन 1999 में हुई थी वहीं संतान ना होने के चलते दंपत्ति दुखी थे और आए दिन टोना टोटका किया करते थे। परशुराम रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली एक लाल किताब खरीद कर लाया था जिसमें संतान प्राप्ति की विधि लिखी हुई थी। इस विधि को पूरा करने के लिए दंपत्ति ने अपने भतीजे अंकुल का सहारा लिया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची के अंग दंपत्ति को दिए थे जिन्हें दंपत्ति द्वारा विधि के अनुसार खा लिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंकुल और वीरेंद्र ने जमानत अर्जी दाखिल की थी लेकिन इसके बाद पुलिस ने रासुका की फाइल डीएम को भेजी। डीएम ने इस पूरे मामले से शासन को अवगत कराया और रासुका की मंजूरी मिलने के बाद दो आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की। बता दें विगत शनिवार को पुलिस ने कानपुर देहात की माती जेल में बंद आरोपियों को रासुका की नोटिस तामील करा दी है। बहरहाल इस अमानवीय कृत्य के लिए अब पुलिस आरोपी दंपत्ति पर भी रासुका की कार्रवाई करने का विचार बना रही है।