Home » नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्त में तीन फ़रार

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्त में तीन फ़रार

by admin

आगरा। लॉकडाउन के बीच थाना इरादतनगर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने गाँव खेड़िया का पुरा में नकली शराब बनाये जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान 80 शराब के पौव्वा और भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जिसका खुलासा सीओ प्रदीप कुमार ने किया।

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गाँव खेड़िया में एक घर में अवैध शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरजप्रसाद के साथ एसआई विकास चौधरी मय पुलिस फ़ोर्स ने सुंदर सिंह नाम के युवक के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस के होश उड़ गए। घर में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है। 80 शराब के पौआ के साथ पुलिस ने 25 लीटर केमिकल बरामद किया। इसके साथ पुलिस ने नकली शराब की फेक्ट्री में से 87 क्यूआर कोड, 50 खाली बोतल, 6500 ब्रांड स्टीकर के साथ 6900 ढक्कन और अवैध हतियार 12 बोर का व 2 कारतूस बरामद किए है।

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इन सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है। एक आरोपी सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और फरार तीन आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज किये जा रहे है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है और आरोपी सुंदर को जेल भेजा गया है।

Related Articles