Home » Coronavirus Alert : ताजनगरी पर्यटन में आई गिरावट, 35% होटल बुकिंग रद्द

Coronavirus Alert : ताजनगरी पर्यटन में आई गिरावट, 35% होटल बुकिंग रद्द

by admin

आगरा। ताजनगरी में कोरोना वायरस के कहर का असर पर्यटन पर साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते शहर में ताज का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक अपनी ट्रिप को कैंसिल करा रहे हैं। पर्यटकों की लगातार कैंसिल हो रही ताज ट्रिप अब पर्यटन व्यवसायियों के लिए चिंता का विषय बन गयी है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम होटल व्यवसायी, ट्रेवल्स एसोसिएशन व पर्यटन से जुड़े अन्य व्यापारी काफी परेशान है। कोरोना वायरस का भय इस तरह पर्यटकों में व्याप्त हो गया है कि पर्यटक और ट्रेवल्स एसोसिएशन के लोग होटल की बुकिंग को कैंसिल करा रहे हैं। अब तक अनुमानित 35% होटलों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है।

शहर का पर्यटन व्यवसाय गिर जाने को लेकर फेडरेशन ट्रेवल्स एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव तिवारी का कहना है कि जब से चीन में कोरोना वायरस की दस्तक हुई थी उसी दिन से पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आना शुरू हो गया था। इस बीच आगरा भ्रमण के लिए आए चीनी पर्यटक कोरोना वायरस की खबर के चलते ताज का दीदार किए बिना ही वापस चीन लौट गए। अब तो आगरा शहर में खुद कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। इस खबर के बाद तो देसी व विदेशी पर्यटकों की आगरा ताज भ्रमण ट्रीप के कैंसिलेशन में तेजी आ गयी है। टूर और ट्रेवल्स एसोसिएशन के साथ-साथ जिन लोगों ने होटलों में अपनी बुकिंग कराई थी वह भी कैंसिल हो रही है।

फेडरेशन ऑफ ट्रेवल्स एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव तिवारी का कहना है कि जनवरी-फरवरी और मार्च यही तीन महीने पर्यटन सीजन के बचे हुए थे, इन्हें 3 महीनों में चीन का पर्यटक सबसे ज्यादा आगरा भ्रमण के लिए आता था लेकिन कोरोना वायरस की दस्तक ने सब पानी फेर दिया है। कोरोना वायरस के चलते देशी-विदेशी पर्यटक अब आगरा की यात्रा नहीं करना चाहता है इसीलिए होटलों की बुकिंग के साथ-साथ टूर और ट्रेवल्स एसोसिएशन के पैकेज लगातार कैंसिल हो रहे हैं।

राजीव तिवारी के मुताबिक इस साल का पर्यटन सीजन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं गया है। राम मंदिर का निर्णय आना और उसके बाद सीए एनआरसी जैसे मुद्दों के कारण पर्यटकों ने सुरक्षा की दृष्टि से भारत भ्रमण का दौरा कैंसिल किया था और अब कोरोना वायरस ने जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है।

Related Articles