Home » कोरोना बचाव को आगरा रेल मंडल कार्यालय पर लगी डीइंफेक्शन गैलरी, केमिकल छिड़काव से गुजरना होगा

कोरोना बचाव को आगरा रेल मंडल कार्यालय पर लगी डीइंफेक्शन गैलरी, केमिकल छिड़काव से गुजरना होगा

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी व सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है और इसे पूरी तरह से प्रयोग में लाया जा रहा है लेकिन आगरा रेल मंड़ल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बढ़ा कदम उठाया है। आगरा रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पर के मुख्य द्वार पर डीइन्फेक्शन गैलरी बनाई जा रही है। डीइन्फेक्शन गैलेरी से ही होकर हर कर्मचारी अधिकारी और डीआरएम कार्यालय आने वाले व्यक्ति को गुजरना होगा जिससे वह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण मुक्त हो सके। आगरा रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर बनाई जा रही डीइन्फेक्शन गैलरी 1.8 मीटर चौड़ाई, 4 मीटर लंबी और 2.4 मीटर ऊंची है।

आईओडब्ल्यू राजेश नीलम में बताया कि उच्च अधिकारियों से इस डीइन्फेक्शन गैलरी बनाये जाने के निर्देश मिले हैं। इस गैलरी से हर व्यक्ति को निकलना होगा जिन पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो केमिकल सोडियम हाइड्रोक्लोराइड रिकमंड किया है, उसका छिड़काव होगा जिससे वो संक्रमण मुक्त हो सके। आईओडब्ल्यू राजेश नीलम ने बताया कि अभी यह गैलरी सिर्फ डीआरएम आफिस पर बनाये जाने के निर्देश मिले हैं।

Related Articles