आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत घटिया क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक के कंपाउंडर में कोरोना की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि वरिष्ठ चिकित्सक में कोरोना की पहले ही पुष्टि हो चुकी थी जिनका इलाज जारी है। इसके अलावा आगरा दिल्ली हाईवे स्थित एक बड़े अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की डायलिसिस करने की जानकारी सामने आने के बाद अस्पताल में नए मरीज की भर्ती और डिस्चार्ज पर रोक लगा दी गई है, साथ ही डायलिसिस करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
गौरतलब है कि आज 10 अप्रैल को सुबह कोरोना संक्रमित के 5 मामले सामने आए थे। सूची आने के बाद स्पष्ट हुआ कि इनमें 3 मरीज ऐसे थे जो जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हुए। इनमें से 2 मरीज वजीरपुरा के रहने वाले हैं जबकि एक ताजगंज स्थित हींग की मंडी का निवासी है।
चौथे मरीज़ के रूप में थाना हरीपर्वत के अंतर्गत घटिया क्षेत्र में एक वरिष्ठ चिकित्सक के यहां काम करने वाला कंपाउंडर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पांचवा, हाईवे स्थित एक नामी अस्पताल में डायलिसिस कराने वाले मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि डायलिसिस कराने वाला 65 वर्षीय मरीज थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पहले इसने कमला नगर के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया था, इसके बाद 5 अप्रैल को एक बड़े अस्पताल में डायलिसिस कराई थी।
डायलिसिस कराने वाले मरीज को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नामी अस्पताल में नए मरीज की भर्ती पर रोक लगा दी है जबकि डायलिसिस करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।