आगरा। ताजनगरी में प्रतिदिन आ रहे कोरोना के नए आंकड़े लगातार पांचवा सैकड़ा पार कर रहे हैं। आज शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 530 नए मामले सामने आए हैं जबकि आगरा प्रशासन के रिकॉर्ड के मुताबिक पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह बात अलग है कि शहर के समस्त श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए दर्जनों अर्थियां घंटों लाइन में लगी हुई हैं जो कोरोना की दूसरी लहर के भयानक मंजर का स्पष्ट दीदार कराते हैं।
पिछले 24 घंटे में आए नए आंकड़ों के बाद आगरा शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4136 हो गई है तो वहीं अब तक 217 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, आगरा में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16726 है जिसमें से 12373 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसके अलावा शहर के तमाम अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं जिसके चलते मरीजों को भर्ती करने में मुश्किल सामने आ रही है। हालात यह हैं कि कई परिजन अपने बीमार मरीजों को ऑटो, रिक्शा, बाइक आदि वाहनों में लेकर तमाम अस्पतालों में भर्ती कराने को लेकर इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
इसलिए आपसे यही अपील है कि आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, हमेशा मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।