Home » आगरा में कोरोना का आंकड़ा हुआ 999, जारी है संक्रमित मरीज की मौत का सिलसिला

आगरा में कोरोना का आंकड़ा हुआ 999, जारी है संक्रमित मरीज की मौत का सिलसिला

by admin

आगरा। 10 जून बुधवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 999 पहुंच गया है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का सिलसिला जारी है। आज भी कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हो गयी। मृतक 80 वर्षीय कमला नगर के निवासी थे, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, ईलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई।

आज आये कोरोना के 8 नए मामलों में निमोनिया की समस्या पर भर्ती 55 साल के मोती कटरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कमला नगर के जनक पार्क क्षेत्र के 51 साल के निमोनिया से पीडित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय हेल्थ वर्कर राजा की मंडी क्षेत्र निवासी महिला, निमोनिया की शिकायत पर भर्ती हुए 83 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज, 30 साल के माईथान निवासी कैंसर मरीज, 68 साल के सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किए गए शास्त्रीपुरम निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज 3 मरीज डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 825 हो चुकी है। वर्तमान में 120 एक्टिव मरीज हैं। आगरा में कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। जून माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा बढा है। 10 ​दिन में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक आगरा में 15714 सैंपल की जांच की जा चुकी है। आगरा में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 61 है जिसमें 41 जोन शहरी इलाकों में और 20 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

Related Articles